Trending Nowशहर एवं राज्य

CIVIL SERVICES TOPPER ARREST : ओडिशा का चर्चित अफसर चढ़ा विजिलेंस के हत्थे… जानिए पूरा मामला

CIVIL SERVICES TOPPER ARREST : Odisha’s famous officer caught by Vigilance… know the whole case

भुवनेश्वर। ओडिशा विजिलेंस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 2019 बैच के ओडिशा सिविल सर्विसेज परीक्षा के टॉपर और संबलपुर जिले के बामरा के तहसीलदार अश्विनी कुमार पांडा को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

विजिलेंस विभाग के मुताबिक, पांडा ने एक शिकायतकर्ता से कृषि भूमि को गृहस्थ भूमि में बदलने और रिकॉर्ड ऑफ राइट (RoR) जारी करने के लिए पहले 20 हजार रुपये की मांग की थी। बाद में रकम घटाकर 15 हजार रुपये कर दी और रिश्वत न देने पर केस की अनुमति रोकने की धमकी दी।

शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और पांडा अपने ड्राइवर पी. प्रवीन कुमार के माध्यम से रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए। मौके से पूरी रिश्वत की रकम बरामद हुई।

इसके बाद विजिलेंस ने पांडा के भुवनेश्वर स्थित घर और पीडब्ल्यूडी आईबी आवास पर छापेमारी की, जहां से 4.73 लाख रुपये नकद मिले। ड्राइवर को भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

बताया जाता है कि पांडा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है और दिसंबर 2021 में बतौर ट्रेनिंग रिजर्व ऑफिसर (TRO) सरकारी सेवा जॉइन की थी। इससे पहले वे मयूरभंज जिले के शामखुंटा में तहसीलदार के रूप में पदस्थ थे।

 

 

Share This: