chhattisagrhTrending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

NSUI PROTEST RAIPUR : टोल टैक्स पर बवाल, एनएसयूआई नेताओं पर FIR …

NSUI PROTEST RAIPUR : Chaos over toll tax, FIR against NSUI leaders…

रायपुर, 14 जुलाई 2025। NSUI PROTEST RAIPUR राजधानी रायपुर के तारपोंगी टोल प्लाजा पर रविवार को एनएसयूआई (NSUI) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा का घेराव किया और सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन के कारण रायपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर घंटों तक लंबा जाम लग गया।

चार प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन

NSUI ने टोल प्रबंधन और सरकार के खिलाफ चार मुख्य मांगों को लेकर यह आंदोलन किया:

CG 04 पासिंग गाड़ियों से टोल टैक्स माफ हो –

संगठन का कहना है कि रायपुर जिले के अंदर ही चलने वाली गाड़ियों से टोल वसूलना अवैध है और यह आम नागरिकों पर बेवजह का बोझ है।

छात्रों के लिए टोल पास या छूट मिले –

हर दिन रायपुर आकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए या तो टोल पास बनाया जाए या टोल टैक्स पूरी तरह माफ किया जाए।

टोलकर्मियों के व्यवहार पर नियंत्रण हो –

NSUI PROTEST RAIPUR संगठन ने आरोप लगाया कि टोल प्लाजा में काम करने वाले कर्मचारी यात्रियों से दुर्व्यवहार करते हैं। खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और आम लोगों से गलत बर्ताव होता है। उन्होंने टोलकर्मियों को व्यवहारिक ट्रेनिंग देने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता मिले –

टोल प्लाजा में बाहरी लोगों की भर्ती बंद कर रायपुर के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए।

आंदोलन को बताया छात्रों और आम जनता का हक

प्रदर्शन के दौरान नीरज पांडे ने कहा, “ये सिर्फ टोल टैक्स नहीं, छात्रों, युवाओं और आम नागरिकों के हक की लड़ाई है। जब तक मांगे नहीं मानी जातीं, आंदोलन जारी रहेगा।”

प्रदर्शन के बाद FIR दर्ज

NSUI PROTEST RAIPUR प्रदर्शन के चलते मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए धरसींवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे और पांच अन्य पदाधिकारियों समेत कई कार्यकर्ताओं पर चक्काजाम, शासकीय कार्य में बाधा और धारा-144 उल्लंघन जैसी धाराओं में FIR दर्ज कर ली है।

अब आगे क्या?

NSUI ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। फिलहाल टोल प्रबंधन और प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

 

 

Share This: