अब राजधानी में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे सभी सिनेमाघर और मल्टीप्लेकस…जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

रायपुर । जिला प्रशासन ने सिनेमाघर खोलने के संबंध में गाइडलाइन जारी की हैं। जिसमें जिला प्रशासन ने सभी सिनेमाघर थियेटर और मल्टीप्लेक्स को कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर खोलने की अनुमति दे दी हैं। जारी गाइडलाइन में सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में आने वाले दर्शकों को कोविड वैक्सिनेशन का प्रमाण पत्र साथ में लाना अनिवार्य कर दिया गया हैं।
साथ ही एयरकंडिशनिंग हॉल में तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस रखने की बात कही गयी हैं। सिनेमाघरों में इसके अलावा मास्क, सैनिटाइज और कोरोना संक्रमण के लक्षण रहित होने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। जिस इलाके में कोरोना के मामले है वहां सिनेमाघर पूर्ण क्षमता के साथ खोलने की अनुमति नही दी गई हैं।
देखिए जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन