Trending Nowदेश दुनिया

जापान में नार्थ कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागा. लोगों को किया अलर्ट

टोक्यो: उत्तर कोरिया ने एक बार फिर अपने तट से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. क्योडो न्यूज के अनुसार, मंगलवार को जापान सरकार ने अलर्ट जारी कर जापान के सबसे उत्तरी मुख्य द्वीप होक्काइडो और देश के उत्तरपूर्वी प्रांत आओमोरी के निवासियों से इमारतों के अंदर रहने के लिए आग्रह किया है. साथ ही लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचने के लिए कहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मिसाइल को पूर्वी तट से दागा गया है जो टोक्यो के ऊपर से गुजरते हुए प्रशांत महासागर में जाकर गिरी है. वहीं अपनी धरती के ऊपर से एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के बाद जापान ने मंगलवार को निवासियों से आश्रय स्थलों को खाली करने का आग्रह किया है. रिपोर्ट के अनुसार मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजू मात्सुनो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मिसाइल पूर्वोत्तर जापान के पार गिरी है. उनके अनुसार मिसाइल जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर प्रशांत महासागर में सुबह 7:44 बजे (स्थानीय समयानुसार) गिरी है. वहीं दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने उत्तरी प्रांत में मुप्योंग-री से पूर्व एक मध्यम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइल दागी है.

जापानी सरकार के स्रोत का हवाला देते हुए, क्योडो न्यूज ने बताया कि विमान या जहाजों को नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं आई है. एक मीडिया हाउस के अनुसार उत्तर कोरिया ने संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया द्वारा पिछले सप्ताह आयोजित संयुक्त नौसैनिक अभ्यास के विरोध में शनिवार को मिसाइलें दागी हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर कोरिया ने पांचवीं बार मिसाइल का परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया लगातार हथियारों का परीक्षण कर रहा है और वह दक्षिण कोरिया व अमेरिका को धमकी देता रहा है. वहीं अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान की नौसेनाओं ने 8 से 14 अगस्त के बीच हवाई के तट पर अभ्यास किया. मंत्रालय ने बताया कि इसका मकसद उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ती चुनौतियों के मद्देनजर त्रिपक्षीय सहयोग को बढ़ाना है.

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: