Trending Nowशहर एवं राज्य

NIKAY CHUNAV PARINAM 2023 : निकाय चुनाव में बीजेपी की धूम, यूपी नगर पालिका में BJP ने 199 में से 97 सीटों पर बनाई बढ़त

NIKAY CHUNAV PARINAM 2023: BJP’s boom in civic elections, BJP leads in 97 out of 199 seats in UP municipality

डेस्क। यूपी में नगर निकाय चुनाव के परिणाम आज घोषित कर दिए जाएंगे. इसके लिए वोटों की गिनती का सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. यूपी 760 नगर निकायों में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 52 फीसदी तो दूसरे चरण में 53 फीसदी वोटिंग हुई थी. यूपी निकाय चुनाव को 2024 का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. इन चुनावों में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की साख दांव पर लगी हुई है.

यूपी में 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत की सीटें हैं. पहले फेज में 9 मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगम, 820 पार्षद, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2740 नगर पालिका परिषद सदस्य, 275 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3745 नगर पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हुए हैं. वहीं, दूसरे चरण में 9 मंडल के 38 जिलों की 7 नगर निगम, 95 नगर पालिका, 267 नगर पंचायत पद और पार्षद सीटों पर चुनाव हुए हैं. बता दे कि यूपी नगर पालिका में BJP ने 199 में से 97 सीटों पर बढ़त बनाई हैं. वही सपा दूसरे नंबर पर हैं. यूपी नगर पालिका और पंचायत में अध्यक्ष पदों पर BJP सबसे आगे है. बीजेपी नगर पालिका की 99 सीटों और नगर पंचायत की 90 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं दूसरे नंबर सपा है लेकिन निर्दलीय उसे टक्कर दे रहे हैं. यहां पालिका में सपा 39 तो निर्दलीय 37 सीटों पर आगे हैं. इसी तरह पंचायतों में सपा 46 सीटों और निर्दलीय 66 सीटों पर आगे चल रहे है.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: