Nepal Protest : नेपाल में बिगड़े हालात… भारत ने जारी की एडवाइजरी, नेपाल के पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जलाया

Date:

Nepal Protest : नई दिल्ली। नेपाल में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गृह मंत्री के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने भी इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल (Ramchandra Paudel) के इस्तीफे की भी खबरें आईं थी, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया जिसमें अबतक 22 लोगों की मौत हो गई है।

नेपाल में 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन के विरोध में कल हुए हिंसक प्रदर्शन ने आज और भी उग्र रूप ले लिया है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि सरकार ने हिंसक विरोध के बाद सोशल मीडिया ऐप्स पर के फैसले को वापस ले लिया है, बावजूद इसके हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।

नेपाल में हिंसक हुआ विरोध प्रदर्शन
नेपाल में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार हिंसक होता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आगजनी की है। इसके अलावा पूर्व पीएम केपी ओली के दफ्तर पर भीड़ ने हमला किया है। नेताओं और मंत्रियों के दफ्तरों में प्रदर्शनकारी आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं।

पूर्व PM की पत्नी को जिंदा जलाया
प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के पूर्व पीएम झालानाथ खनल की पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार को जिंदा जला दिया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घर में बंदी बना लिया और घर में आग लगा दी। यह घटना काठमांडू के दल्लू इलाके में उनके घर पर हुई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, राज्यलक्ष्मी चित्रकार को कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

भारत सरकार ने जारी की एडवायजरी
नेपाल में लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए एडवायजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवायजरी में भारतीय नागरिकों को नेपाल यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि नेपाल में बदलते हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति स्थिर होने तक वहां की यात्रा न करें। वर्तमान में नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वर्तमान निवास स्थान पर ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...