Trending Nowदेश दुनिया

10 साल के बच्चे के प्राइवट पार्ट में फंसा सुई, डॉक्टर्स की अनोखी तरकीब आई काम

नई दिल्ली: 10 साल के एक बच्चे ने अपने प्राइवेट पार्ट में कपड़े सिलने वाली सुई फंसा ली. यह घटना ईरान की है जहां बच्चे ने अपने प्राइवेट पार्ट में 9 सेंटीमीटर लंबी सुई फंसा ली, इसके बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाना पड़ा. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टर सुई को बाहर निकालने में कामयाब हुए.

बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने बताया कि उसने सुई को प्राइवेट पार्ट में अंदर की तरफ धकेल दिया था. यह विशेष रूप से यूरीन और सीमेन का मार्ग होता है. हालांकि डॉक्टर अभी तक यह पता नहीं लगा पाएं हैं कि बच्चे ने ऐसा क्यों किया था. फिर भी इसे कई संभावित पहलुओं से जोड़कर देखा जा रहा है. इस घटना के पीछे डॉक्टर्स जिज्ञासा, प्लैजर या फिर साइकोलॉजिल एपिसोड को वजह मान रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे की दिमागी हालत बिल्कुल ठीक है और उसे पहले भी कोई मेंटल डिसॉर्डर नहीं हुआ है.

यूरोलॉजी केस रिपोर्ट्स के जर्नल में प्रकाशित यह घटना बेहद दुर्लभ है. एक्स-रे रिपोर्ट से पता चलता है कि 87mm की नुकीली सुई अंदर ऐसी स्थिति में थी जिसे सामान्य तरीकों से बाहर निकाल पाना असंभव था. इसलिए डॉक्टर ने पहले उसे इफेक्टेड एरिया में एनेस्थेटिक इंजेक्शन दिया और फिर सुई को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर्स ने सुई के चौड़े सिरे को दबाकर नुकीले हिस्से को स्किन में प्रवेश कराया और फिर उसे बाहर निकाला.

Share This: