NAXALI NEWS: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों पर लगातार अंकुश लगता जा रहा है। सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षा बलों के दबाव के बीच एक बार फिर नक्सल संगठन को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। गरियाबंद जिले में 7 से 8 नक्सलियों ने सामूहिक रूप से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सभी नक्सली हथियारों के साथ गरियाबंद एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसपी के सामने औपचारिक रूप से सरेंडर किया। एसपी ने सभी नक्सलियों से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
