MOBILE NETWORK DOWN : नवा रायपुर में मोबाइल नेटवर्क डाउन, अधिकारी-कर्मचारी हुए परेशान

MOBILE NETWORK DOWN : Mobile network down in Nava Raipur, officials and employees troubled
रायपुर, 29 सितंबर 2025। नवा रायपुर के इंद्रावती भवन (HOD बिल्डिंग) और आसपास मोबाइल नेटवर्क ठप हो गया है, जिससे अधिकारी और कर्मचारी खासा परेशान हैं। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप कॉलिंग तीन-चार सेकंड के बाद “आउट ऑफ रेंज” दिखाने लगी।
कर्मचारियों ने शिकायत की है कि ड्यूटी में संचार बाधित होने के कारण वे सही तरीके से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। कई कर्मचारियों ने नाराजगी जताई और कहा कि वे कंपनियों के कस्टमर केयर से भी संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।
फिलहाल, छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी (CHiPS) ने इस तकनीकी गड़बड़ी पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। अधिकारियों का कहना है कि समस्या के कारण आवश्यक सेवाओं और विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं।