Trending Nowशहर एवं राज्य

NATIONAL GAMES 2022 : छत्तीसगढ़ की बेटी आकर्षी कश्यप का नेशनल गेम्स में मेडल पक्का, सीएम ने दी बधाई

NATIONAL GAMES 2022: Chhattisgarh’s daughter Akarshi Kashyap confirmed medal in National Games, CM congratulates

रायपुर। छत्तीसगढ़ को गुजरात में आयोजित नेशनल गेम्स में एक बार फिर सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के जनंसपर्क विभाग की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि छत्तीसगढ़ की अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेल में बैडमिंटन की महिला स्पर्धा के फायनल में पहुंच गई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए पदक पक्का कर लिया है।

सूरत में आयोजित इस प्रतियोगिता में आकर्षी ने सेमीफायनल में तान्या हेमंत को 21-13, 21-15 से परास्त किया। आकर्षी का फायनल में मुकाबला इस खेल की प्रथम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मालविका बंसोड़ से होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल सहित बैडमिंटन संघ के समस्त पदाधिकारियों, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने आकर्षी को बधाई देते हुए फायनल मैच में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है।

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: