Trending Nowशहर एवं राज्य

कोटा में छात्रा की हत्या : सीएम ने दिए IG को आरोपियों को पकड़ने के निर्देश, परिवार के प्रति जताई संवेदना

CM gave instructions to IG to catch the accused, expressed condolences to the family

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर की बेटी की राजस्थान कोटा में हुई हत्या पर अफसोस जाहिर किया है। उन्होंने आईजी बिलासपुर को जांच के निर्देश दिए है।

बता दे कि सीएम ने आईजी रतन लाल डांगी को राजस्थान पुलिस से समन्वय कर शीघ्र आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सहयोग करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने हर संभव सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: