chhattisagrhTrending Now

इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को किया गया प्रतिबंधित , जानिए क्या है मामला

रायगढ़। रायगढ़ बायपास मार्ग पर गोवर्धनपुर के समीप केलो नदी पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल पर भारी वाहनों के आवागमन को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस संबंध में प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अधिसूचना भी जारी की है। यह निर्णय पुल की संरचनात्मक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण मंडल, रायगढ़ और मार्शल जियो टेस्ट लैब, रायपुर के विशेषज्ञों की एक टीम ने पुल के कंक्रीट स्लैब का विस्तृत परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कंक्रीट की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं है, जिसके चलते पुल के स्लैब को तोड़कर नए स्लैब का निर्माण आवश्यक हो गया है। तकनीकी टीम ने अपनी रिपोर्ट में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने और पुल का पुनर्निर्माण जल्द शुरू करने की अनुशंसा की है।

जनसुरक्षा और संभावित दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अपर जिला दंडाधिकारी, रायगढ़ द्वारा 08 अक्टूबर 2024 को इस पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक की अधिसूचना जारी की गई है। वैकल्पिक मार्ग रायगढ़-पूंजीपथरा-तमनार हुकराडीपा चौक-धौराभाठा-हमीरपुर-रायगढ़ इंदिरा विहार (लगभग 75 किमी) का उपयोग किया जा सकता है। (जारी अधिसूचना संलग्न) यातायात पुलिस रायगढ़ ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना का पालन करते हुए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और अनावश्यक जोखिम से बचें। TAGS

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: