Trending Nowदेश दुनिया

भारत में कोरोना संक्रमण के 33 हजार से ज्यादा नए केस, 123 की मौत, ओमिक्रॉन मरीजों का आंकड़ा 1700 पहुंचा

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे भारत से कोविड-19 के 33,750 नए मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 123 मरीजों की मौत हो गई. मौत के नए आंकड़े सामने आने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या देश में 4,81,893 हो गई है. वहीं, कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1.45 लाख के पार हो गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 10,846 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,42,95,407 हो गई है. वहीं, एक्टिव केस की कुल संख्या 1,45,582 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.84 प्रतिशत है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 1.68 प्रतिशत है.

देश में रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 8,78,990 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 68,09,50,476 हो गया है. देश में रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 145.68 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है.

भारत में ओमिक्रॉन के 1,700 मरीज

देश में रविवार को 23,30,706 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 1,45,68,89,306 हो गया है. वहीं, ओमिक्रॉन मामलों की बात करें तो देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. भारत में इस वेरिएंट के कुल मामले अब 1,700 हो गए हैं.

जानिए किस राज्य में कोरोना के कितने मामले?

ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले 510 हैं, जबकि दिल्ली में 351, केरल में 156, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 121, राजस्थान में 120, तेलंगाना में 67, कर्नाटक में 64, हरियाणा में 63, ओडिशा में 37, पश्चिम बंगाल में 20, आंध्र प्रदेश में 17, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 8, चंडीगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, अंडमान और निकोबार में 2, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 और पंजाब में 1 ओमिक्रॉन के मामले हैं.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: