Trending Nowक्राइम

पुलिस चौकी मोहारा द्वारा मोबाइल चोरो को किया गया गिरफ्तार

  • दो नग मोबाइल एवम एक मोटरसाइकिल जप्त

रविंद्र मुदिराज/राजनांदगांव : जिला राजनांदगांव में मोबाइल चोरी की घटना बढ़ते ही जा रही है, इसी संदर्भ में प्राथी पुरनदास कोसले निवासी बसन्तपुर राजनादगांव ने पुलिस चौकी मोहारा में रिपोर्ट दर्ज करवाया की कोई दो अज्ञात मोटरसाइकिल चोर द्वारा प्राथी के दुकान से मोबाइल चोरी कर लिया था।मोहारा पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के.के.पटेल,निरीक्षक अलेक्ज़ेंडर कीरो के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी दिनेश यादव के नेतृत्व में थाना स्टाप के साथ दिनांक 09/09/2021 को आरोपी मनीष अमोरिया पिता विजय अमोरिया एवं आरोपी याकूब सुलेमान पिता सलूम सुलेमान दोनो निवासी वार्ड नं 33 लखोली बैगापारा अटल आवास राजनांदगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।आरोपी के पास से चोरी हुई दो नग मोबाइल एवम घटना उपयोग किये गए मोटरसाइकिल को बरामद किया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक दिनेश यादव,सऊनी रेखलाल भलावे,आरक्षक शिवलाल वर्मा,परमानन्द बोगा,प्रेमलाल साहू,शाहिद अंसारी की भूमिका सराहनीय रही।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: