बरसात से पहले सफाई अभियान में जुटे विधायक पुरंदर मिश्रा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Date:

रायपुर: उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने आज दिनांक 20 मई 2025 को बरसात पूर्व सफाई व्यवस्था की तैयारियों को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने सुबह अपने निवास से प्रस्थान कर नगर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया तथा जलभराव की संभावनाओं वाले क्षेत्रों का स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विधायक मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बारिश शुरू होने से पहले सभी नालियों की समुचित सफाई एवं जल निकासी व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए, ताकि नागरिकों को वर्षा ऋतु में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस निरीक्षण में प्रशासनिक व जनप्रतिनिधि स्तर के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे, जोन कमिश्नर संतोष पांडे, जोन कमिश्नर श्री डोंगरे जी,जोन कमिश्नर श्री जायसवाल जी, नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री सूर्यकांत राठौर जी, आदि उपस्थित रहे।

विधायक ने अधिकारियों के साथ उन क्षेत्रों का दौरा किया जहाँ हर वर्ष जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने मौके पर ही निर्देश दिए कि इन क्षेत्रों में स्थायी समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र की जाए।

विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा:
“जनता की सुविधा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम बरसात से पहले सभी तैयारियों को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यों में तेजी लाई जाए और समय से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी हों।”

निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्थानीय नागरिकों से भी संवाद किया। नागरिकों ने उनकी सक्रियता की सराहना की और समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु उनके प्रयासों की प्रशंसा की।

विधायक पुरंदर मिश्रा के आदेशों का त्वरित पालन करते हुए, निगम आयुक्त ने संबंधित जोन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए कि समस्त सफाई कार्य समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से पूर्ण किए जाएं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

SHARE MARKET NEWS: शेयर बाजार में हाहाकार, 25000 के नीचे पहुंचा Nifty

SHARE MARKET NEWS: नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market...

CG Politics: SIR को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर डिप्टी CM विजय शर्मा का पलटवार

CG Politics: SIR प्रक्रिया के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन...