chhattisagrhTrending Now

प्रतिभा खोज अंतर शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 2025 में विधायक पुरंदर मिश्रा ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

 

रायपुर महानगर क्षेत्र कबड्डी संघ एवं प्रगति क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रतिभा खोज अंतर शालेय (बालक/बालिका) कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय पुरंदर मिश्रा जी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

माननीय मिश्रा जी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल सिर्फ जीत-हार का माध्यम नहीं, बल्कि यह बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को विकसित करता है। कबड्डी हमारी देशी खेलों की गौरवशाली परंपरा है, जो बच्चों में शक्ति, चुस्ती-फुर्ती और सामूहिकता की भावना जगाती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से नई प्रतिभाओं को अवसर मिलता है और वे राज्य तथा देश स्तर पर अपना परचम लहराने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल भावना से ही सफलता की नई ऊँचाइयाँ हासिल होती हैं। उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि शिक्षा के साथ खेलों को भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाएं।

प्रतियोगिता में शामिल बालक और बालिका खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों की छिपी हुई खेल प्रतिभा को पहचानना और उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है।

इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के सभापति सूर्यकांत राठौर जी, एमआईएसी सदस्य संजना प्रमोद साहू, पार्षद कैलाश बेहरा जी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Share This: