Trending Nowशहर एवं राज्य

मंत्री अकबर कवर्धा दौरे पर कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर । केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर शनिवार को कवर्धा दौरे पर रहेंगे। वो मौदहापारा निवास से धरसींवा/ सिमगा/बेमेतरा/कवर्धा/मजगांव होते हुए ग्राम पंचायत सोरखा, वि. खं. बोड़ला, जिला कबीरधाम  के लिए प्रस्थान करेंगे।

मंत्री ग्राम पंचायत बरभांदर, ग्राम पंचायत सरेखा, वि. खं. बोड़ला आगमन एवं ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। ग्राम पंचायत चिमरा, वि. खं. बोड़ला आगमन एवं  ग्रामवासियों से भेंट मुलाकत कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। ग्राम पंचायत ढ़ोंगईटोला , वि. खं. बोड़ला आगमन एवं  ग्रामवासियों से भेंट मुलाकत कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।  ग्राम पंचायत चिखली, वि. खं. बोड़ला आगमन एवं  ग्रामवासियों से भेंट मुलाकत कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।  ग्राम पंचायत बाधुटोला , वि. खं. बोड़ला आगमन एवं  ग्रामवासियों से भेंट मुलाकत कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।  ग्राम बाधुटोला से राजनंदगांव होते हुए ग्राम पंचायत बद्दो, वि. खं. बोड़ला आगमन एवं  ग्रामवासियों से भेंट मुलाकत कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। ग्राम पंचायत खैरबनाखुर्द, वि. खं. बोड़ला आगमन एवं  ग्रामवासियों से भेंट मुलाकत कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।  ग्राम खैरबनाखुर्द से बोड़ला  होकर ग्राम पंचायत पोड़ी, वि. खं. बोड़ला आगमन एवं  हनुमान गार्डन का जीर्णोद्धार तथा विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण। ग्राम पंचायत राम्हेपुर , वि. खं. बोड़ला आगमन एवं  ग्रामवासियों से भेंट मुलाकत कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।  ग्राम राम्हेपुर से सिंघनपुरी होकर ग्राम पंचायत रेंगाखारखुर्द, वि. खं. बोड़ला आगमन एवं  श्रीमती सूंती साहू पति स्व. अनिल साहू को आर. बी. सी. 6-4 के तहत 4 लाख का चेक प्रदान करेंगे। दंतेश्वरी वार्ड, कवर्धा आगमन एवं श्रीमती रूखमणी पति स्व. खोरबहरा को आर. बी. सी. 6-4 के तहत 4 लाख का चेक प्रदान करेंगे।
इसके बाद मंत्री अकबर का कवरदाह से बेमेतरा/सिमगा/धरसींवा होते हुए रायपुर आगमन होगा।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: