देश दुनियाTrending Nowबिजनेस

Microsoft Big Announces: भारत में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट, AI और बिजनेस के लिए मिलेंगे नए अवसर

Microsoft Big Announces: भारत में क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विस्तार के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने $3 बिलियन (करीब ₹24,000 करोड़) निवेश की घोषणा की है. यह जानकारी मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) ने बेंगलुरु में एक इवेंट के दौरान दी. इससे पहले नडेला ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

नडेला ने कहा कि मैं भारत में अब तक के सबसे बड़े विस्तार की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हूं. हम Azure क्षमता को बढ़ाने के लिए $3 बिलियन का अतिरिक्त निवेश कर रहे हैं. यह निवेश माइक्रोसॉफ्ट के एशिया में विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम है. वर्तमान में कंपनी का फोकस AI तकनीक को विकसित और अधिक सुलभ बनाने पर है. इस क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट का मुकाबला गूगल और OpenAI जैसी कंपनियों से है. माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में यह भी ऐलान किया कि वह वित्तीय वर्ष 2025 में $80 बिलियन (₹6.4 लाख करोड़) का निवेश डेटा सेंटर्स के विकास में करेगा. इन डेटा सेंटर्स का उपयोग AI मॉडल्स के प्रशिक्षण और AI व क्लाउड-आधारित एप्लिकेशन को तैनात करने के लिए किया जाएगा.

भारत में AI और बिजनेस के लिए नए अवसर

माइक्रोसॉफ्ट का भारत में निवेश केवल AI तकनीक को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने तक सीमित नहीं है. यह कंपनियों और डेवलपर्स को भी माइक्रोसॉफ्ट AI टूल्स, जैसे Copilot, को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. माइक्रोसॉफ्ट का Microsoft 365 Copilot AI भारतीय बाजार में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
नडेला ने कहा, “Copilot को आप AI का यूजर इंटरफेस समझ सकते हैं. यह हमारी तकनीक को उपयोगकर्ता के करीब लाने का अहम जरिया बनता जा रहा है.”

AI एजेंट्स पर जोर

माइक्रोसॉफ्ट AI एजेंट्स पर भी काम कर रहा है, जो सिर्फ चैट करने से ज्यादा सक्षम होंगे. ये एजेंट्स सॉफ़्टवेयर ऐप्स, ऑनलाइन टूल्स, कैलेंडर, ट्रैवल साइट्स और अन्य सेवाओं के साथ काम कर सकते हैं. कंपनी चाहती है कि संगठन अपनी आवश्यकताओं के अनुसार Copilot Studio के जरिए कस्टम AI एजेंट्स तैयार करें.

AI एजेंट्स के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, जिसमें गूगल, OpenAI और Salesforce जैसी कंपनियां भी अपनी एजेंटिक AI सिस्टम्स लॉन्च कर चुकी हैं.

माइक्रोसॉफ्ट का यह कदम भारत को AI और क्लाउड तकनीक का एक वैश्विक हब बनाने की दिशा में अहम साबित हो सकता है.

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: