Trending Nowशहर एवं राज्य

MIB ADVISORY : राष्ट्रीय सुरक्षा पर सरकार सख्त, आतंकवाद विरोधी अभियानों के लाइव प्रसारण पर तत्काल रोक !

MIB ADVISORY : Government strict on national security, immediate ban on live broadcast of anti-terrorism operations!

नई दिल्ली। MIB ADVISORY राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में बड़ा कदम उठाते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों को सलाह जारी की है कि वे किसी भी आतंकवाद विरोधी अभियान (Anti-Terrorist Operation) और सुरक्षा बलों की गतिविधियों (Movement by Security Forces) का सीधा प्रसारण (Live Coverage) न करें। मंत्रालय ने कहा है कि ऐसा करना केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 (Cable Television Networks (Amendment) Rules, 2021) का उल्लंघन माना जाएगा और इसके तहत कार्रवाई की जा सकती है।

केवल अधिकृत अधिकारी की जानकारी पर आधारित रिपोर्टिंग करें

MIB ADVISORY परामर्श में कहा गया है कि अभियान के दौरान मीडिया कवरेज को केवल सरकार द्वारा नामित अधिकारी की समय-समय पर दी जाने वाली ब्रीफिंग तक सीमित रखा जाए। ऑपरेशन के खत्म होने तक टीवी चैनल किसी भी प्रकार की लाइव तस्वीरें या सुरक्षा बलों की तैनाती और रणनीति से संबंधित विवरण प्रसारित न करें।

राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि

MIB ADVISORY मंत्रालय ने मीडिया से आग्रह किया है कि वे अत्यधिक सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय दें, और राष्ट्र सेवा में उच्चतम मानकों का पालन करें। ऐसा न करने पर न सिर्फ कार्रवाई हो सकती है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है।

मंत्रालय का आदेश और प्रसारित स्थान

इस आदेश को निम्न संस्थाओं और निकायों को भी भेजा गया है :

केबल टेलीविजन (संशोधन) नियम, 2021 के तहत पंजीकृत टीवी चैनलों के स्वयं-नियामक निकायों को

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संघों/निकायों को

ब्रॉडकास्ट सेवा पोर्टल को

MIB ADVISORY यह परामर्श सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से जारी किया गया है। (हस्ताक्षरकर्ता: क्षितिज अग्रवाल, उपनिदेशक)

 

 

 

Share This: