पांडुका नवापारा राजिम। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला ईकाई गरियाबंद की आवश्यक बैठक 18 सितम्बर शनिवार को सतनाम भवन गरियाबंद में पूरन लाल साहू प्रदेश संयुक्त मंत्री की अध्यक्षता में एवं जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, जिला संयोजक भुवन यदु,आर.एस.कंवर जिला महामंत्री, की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रदेश संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू व जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ने बताया कि इस बैठक में प्रथम नियुक्ति तिथि से काल गणना की मांग,जन घोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति-पदोन्नति, वेतन विसंगति व पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगो को लेकर 02 अक्टूबर 2021दिन शनिवार को सत्याग्रह आंदोलन जिला स्तर पर जिला मुख्यालय के गांधी जी की प्रतिमा, गार्डन/उचित स्थान में 1घंटा सत्याग्रह करते हुए आसपास स्वच्छता कार्यक्रम,वार्षिक सदस्यता शुल्क 2021-22 की सदस्यता अभियान 15-10-2021 तक किया जाना सुनिश्चित किया गया है।वही 02 अक्टूबर सत्याग्रह आंदोलन के संबंध में तैयारी हेतु ब्लॉक स्तर पर 25-26 सितंबर 2021 को बैठक आयोजित कर स्थानीय विषय को शामिल करते हुए संघ को सक्रिय रखने की बात कही गई।संविलियन जैसे ही महत्वपूर्ण है पूर्व सेवा की गणना इस पर प्रयास हर स्तर पर किया जाना है।जिला संयोजक भुवन यदु,ब्लाक अध्यक्ष हुलस साहू व जितेंद्र सोनवानी ने बताया कि पुरानी पेंशन अधिकार सभा 26 सितंबर 2021 समय 12 बजे से बिलासपुर में आयोजित है।समयमान वेतनमान हेतु सत्र 2007 के पूर्व तक ही प्रदान किया गया है।2007 के पश्चात की एरियर्स राशि हेतु उच्च अधिकारी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका निराकरण किया जावेगा। कार्यक्रम का संचालन संघ के कोषाध्यक्ष नंदकुमार रामटेके व आभार व्यक्त जिला उपाध्यक्ष टिकेन्द्र यदु ने किया। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष सलीम मेमन,सुरेश केला सचिव ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी,हुलस साहू, महासचिव भुपेंद्रपुरी गोस्वामी, संगठन सचिव नोखेलाल साहू,नारायण निषाद, दीपक कुमार बौद्ध, मुकुंद कुटारे, किरण साहू,महिला प्रतिनिधि अनिता मेश्राम,डगेश्वर कुमार ध्रुव,रोमलाल निषाद, संजय यादव सहित जिला इकाई गरियाबंद के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।*