भेंट-मुलाकात : सरगुजा को दी मुख्यमंत्री बघेल ने सौगातों की बौछार, उप-तहसील सहित कई बड़ी घोषणाएं

Chief Minister Baghel gave a shower of gifts to Surguja, many big announcements including sub-tehsil
सरगुजा। छत्तीसगढ़ सरकार 4 मई से लगातार जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम कर रही है. इसके तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं और मौके पर ही फैसला कर रहे हैं. शिकायतों पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई की खूब तारीफ भी हो रही है. सौगातों की बौछार भी हो रही है.
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात के दौरान सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के सहनपुर में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की. सहनपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा की.
ये हैं बड़ी घोषणाएं –
इसके साथ ही सहनपुर मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन होगा
सहनपुर साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित कर शेड व चबूतरा निर्माण किया जाएगा.
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुंड्रा में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराएंगे.
ग्राम धौरपुर में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी.
धौरपुर में एसबीआई की शाखा खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.
धौरपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय की स्थापना की जाएगी.
ग्राम पंचायत कुन्नी एवं ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में उप तहसील की स्थापना की जाएगी.
ग्राम गगोली के पास मछली नदी पर पुल निर्माण किया जाएगा.
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदारी और लमगांव में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति.
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करौली, रघुनाथपुर, बरगीडीह हेतु स्वयं के भवनों के निर्माण की स्वीकृति.