chhattisagrhTrending Now

महापौर मीनल और आयुक्त विश्वदीप की नगरवासियों से अपील , कहा – “बालकनी में न रखें, गमले

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप ने सभी नगरवासियों से अपील की है कि वे अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा हेतु निम्नलिखित बातों का पालन करने का कष्ट करें:-
गमले अथवा अन्य भारी वस्तुएँ बालकनी की रेलिंग या किनारे पर न रखें। ऐसी वस्तुएँ तेज हवा, कंपन या हल्के धक्के से नीचे गिर सकती हैं।
महापौर और आयुक्त ने कहा कि गिरते हुए गमलों से गंभीर दुर्घटनाएँ हो सकती हैं, जिनमें राहगिरों को गंभीर चोट या आकस्मिक मृत्यु का सामना तक करना पड़ सकता है।
किसी भी सार्वजनिक या निजी भवन की ऊपरी मंजिलों की बालकनी से नीचे गिरने वाली वस्तुएँ नागरिकों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप ने सभी नगरवासियों से अपील की है कि गमले बालकनी के अंदर सुरक्षित स्थान पर रखें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें।
महापौर और आयुक्त ने अपील की है कि नागरिक बच्चों और पालतू जानवरों से गमलों को दूर रखें। वे अनजाने में गमले को गिरा सकते हैं, महापौर और आयुक्त ने कहा कि सावधानी ही सुरक्षा है, महापौर और आयुक्त ने जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निर्वहन करने की अपील सभी नागरिकों से की है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: