Trending Nowशहर एवं राज्य

MAYOR ELECTION RESULT BREAKING : बीजेपी ने जीता चंडीगढ़ मेयर का चुनाव, हाईकोर्ट जाएगी AAP ..

MAYOR ELECTION RESULT BREAKING: BJP wins Chandigarh Mayor election, AAP will go to High Court..

डेस्क। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के दखल और काफी विवादों के बाद आज चंडीगढ़ में मेयर पद के लिए चुनाव हुआ. इस चुनाव में कांग्रेस-AAP के आठ वोट इनवैलिड हो गए, जिसकी वजह से बीजेपी का उम्मीदवार जीत गया है, जबकि आम आदमी पार्टी-कांग्रेस के प्रत्याशी की हार हुई है. इस चुनाव को इंडिया ब्लॉक का लिटमस टेस्ट माना जा रहा था. ऐसे में पहले ही टेस्ट में INDI गठबंधन को हार मिली है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बीजेपी को मेयर चुनाव में 16 वोट मिले हैं, जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी मनोज सोनकर की जीत हो गई. वहीं कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को सिर्फ 12 वोट मिले हैं. दरअसल कांग्रेस के पास 7 वोट थे, जबकि आम आदमी पार्टी के पास 13 वोट थे. इनमें 8 वोट इनवैलिड हो गए हैं.

चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर पद के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब थोड़ी देर में मेयर पद के लिए वोटों की गिनती होगी. पहले मेयर चुना जाएगा, उसके बाद फिर मेयर की अध्यक्षता में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए वोटिंग की जाएगी.

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन के उस आदेश को रद्द कर दिया था, जिसमें चुनाव टालने को कहा गया था. कोर्ट ने 30 जनवरी को चुनाव कराने का आदेश दिया था. चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर ने मेयर चुनाव की तारीख 18 जनवरी से स्थगित कर छह फरवरी करने का आदेश दिया था, जिसे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी. डिप्टी कमिश्नर पर ही मेयर का चुनाव कराने की जिम्मेदारी है.

क्या है चंडीगढ़ नगर निगम का समीकरण?

चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के पास 14 पार्षद हैं और एक सांसद का वोट मिलाकर 15 वोट हो जाते हैं. वहीं INDIA ब्लॉक के पास आम आदमी पार्टी के 13 और कांग्रेस के 7 पार्षद मिलाकर कुल 20 वोट हैं. शिरोमणि अकाली दल के एक पार्षद ने NOTA के साथ रहने का ऐलान किया है. चंडीगढ़ नगर निगम के पार्षदों की संख्या 35 है. सांसद का एक वोट मिलाकर वोटों की कुल संख्या 36 हो जाती है.

AAP और बीजेपी में मेयर के लिए टक्कर

इस चुनाव में मेयर सीट पर बीजेपी की ओर से मनोज सोनकर प्रत्याशी हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने कुलदीप कुमार को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा दोनों डिप्टी मेयर पर AAP प्रत्याशी नहीं उतारेगी. डिप्टी मेयर के लिए कांग्रेस की ओर से गुरप्रीत सिंह गबी और निर्मला देव प्रत्याशी होंगी, जबकि बीजेपी से कुलजीत संधू और राजिंदर शर्मा चुनाव लड़ेंगे.

कड़ी सुरक्षा में होगा चंडीगढ़ मेयर का चुनाव

चुनाव में क्रॉस वोटिंग और वोट रद्द होने की वजह से बवाल होने की भी आशंका बनी हुई है. कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव होना है. नगर निगम परिसर के आसपास चंडीगढ़ पुलिस ने धारा 144 लगा दी है. निगम परिसर में अर्धसैनिक बलों के साथ करीब 800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा तीन स्तरीय बैरिकेडिंग की गई है. हाई कोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को ये सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं कि चुनाव के दिन किसी भी पार्षद को अपने समर्थकों या किसी सुरक्षाकर्मी को साथ लाने की अनुमति नहीं दी जाए. चंडी

 

 

 

 

Share This: