Trending Nowशहर एवं राज्य

महापौर ढेबर ने देखा सफाई व पेयजल की स्थिति

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने रविवार को जोन क्रमांक 4 के तहत आने वाले मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड के तहत आने वाले नेहरू नगर, विद्या नगर, हनुमान नगर का निरीक्षण किया। जोन 4 जोन कमिश्नर हेमन्त शर्मा, ईई लोकेश चंद्रवंशी सहित सम्बंधित जोन अधिकारी साथ रहे। वार्ड में सफाई एवं पेयजल की स्थिति को प्रत्यक्ष देखा। ढेबर ने वार्ड में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये।

महापौर ने पूरे वार्ड की सफाई व्यवस्था को सुधारने आवश्यकता के अनुसार अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। महापौर ने वार्ड वासियों से सफाई सहित पेयजल को लेकर चर्चा की. महापौर ने वार्ड में टेल एन्ड तक पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महापौर ने वार्ड में पाईप लाईन लीकेज को सुधारने एवं वार्डवासियों को गर्मी के दौरान मॉनिटरिंग करवाकर निरन्तरता से पर्याप्त प्रेशर के साथ पेयजल आपूर्ति प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैं।

Share This: