Trending Nowदेश दुनिया

मनीष सिसोदिया के लॉकर की होगी तलाशी, सीबीआई टीम पहुंची बैंक

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) आज 11 बजे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करेगी. गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में मनीष सिसोदिया का बैंक लॉकर है. इसकी जांच के लिए सीबीआई की टीम बैंक पहुंच गई है. वहीं, मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी भी बैंक में मौजूद हैं. बैंक में सीबीआई के अधिकारी मनीष सिसोदिया के सामने उनके लॉकर खोलेंगे.

दिल्ली की चर्चित शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई एक्शन में है. सीबीआई ने इससे पहले अगस्त में ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की थी. इतना ही नहीं सीबीआई ने इस मामले में पूर्व एक्साइज कमिश्नर अरावा गोपी कृष्णना के आवास समेत 7 राज्यों के 21 ठिकानों पर रेड डाली थी.

दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया था. इस रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं. दरअसल, दिल्ली का एक्साइज विभाग मनीष सिसोदिया के अधीन है.

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: