ग्राम गोपालभैना में हुआ कलार समाज का मंडल स्तरीय बैठक

Date:

संजय महिलाग

नवागढ़ विधानसभा मुख्यालय नवागढ़ से 4 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम गोपालभैना में तहसील नवागढ़ इकाई की मंडल स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विरेन्द्र जायसवाल एल्डरमैन नगर पंचायत नवागढ़ व पूर्व मंडलेश्वर कलार समाज नवागढ़, अध्यक्षता सुरेश सिन्हा मंडलेश्वर नवागढ़, विशिष्ट अतिथि रघुवीर सिन्हा(पिंटू) जिला संयोजक राजनीति प्रकोष्ठ कलार समाज,पंचू सिन्हा मंडलेश्वर बेमेतरा, डॉ. ईश्वर सिन्हा मंडलेश्वर बेरला, गणपत जायसवाल जिला कार्यकारिणी सदस्य कलार समाज के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कलार समाज के इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा अर्चन कर अतिथियों का स्वागत व उद्बोधन हुआ जिसमें बेरला से आये रघुवीर सिन्हा ने समाज मे एकजुटता लाने व आपसी मतभेदों को दूर कर समाज को सही दिशा में व सामाजिक राजनैतिक क्षेत्रों में अपनी भागीदारी अधिक से अधिक करने की बात कही इसी प्रकार मुख्य अतिथि विरेंद्र जायसवाल द्वारा समाज के संगठन को मजबूत करने व अधिक से अधिक राजनीति के क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों को बढ़ावा देना व उन्हें जिताने की बात कही उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि समाज मे मौजूद गरीब व निचले तबके के स्वजातीय भाइयों बहनों की मदद समाज स्वयं करके उनका स्तर ऊंचा करने में सहायता करें प्रत्येक छोटे बड़े कार्यक्रमो में मातृशक्ति की उपस्थिति हो जिससे उनके अंदर भी समाज को सही दिशा निर्देश मिल सके।

इस अवसर पर नवागढ़ ग्रामप्रमुख रामभरोस सिन्हा, ग्राम प्रमुख बघुलि शंकरलाल सिन्हा, ग्राम प्रमुख गोपालभैना भारत सिन्हा, ग्राम प्रमुख छिरहा बहल जायसवाल, ग्रामप्रमुख नवागांव लाला राम जायसवाल, जितेंद्र सिन्हा गुरुजी, ग्राम की सरपंच श्रीमती इंद्ररेखा सिन्हा, धर्मशाला समिति नवागढ़ अध्यक्ष बलिराम सिन्हा ,सचिव अजय सिन्हा, मंडल सचिव मुकेश जायसवाल, क्षेत्राधिकारी विद्यानंद जायसवाल, राजकिशुन सिन्हा, तहसील निर्वाचन अधिकारी कलार समाज नरसिंह जायसवाल, युवा ग्राम प्रमुख नवागढ़ दिलीप जायसवाल, युवा ग्राम प्रमुख गोपालभैना संतोष सिन्हा,बाबूराम सिन्हा, रामचंद्र सिन्हा,कार्तिक सिन्हा, परमेश्वर सिन्हा, भगवान राम सिन्हा ,सुमन सिन्हा ,राजू सिन्हा ,सुखी राम सिन्हा, जितेंद्र सिन्हा , रामप्रसाद जायसवाल तुलसीराम सिन्हा आदि स्वजतियों की उपस्थिति रही।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: सूखेदार वीरेंद्र तोमर कोर्ट में पेश, मिली 14 दिन की न्यायिक रिमांड…

CG BREAKING:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को लंबे समय...

Suspend News : मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही, तीन बीएलओ पर गिरी निलंबन की गाज …

Suspend News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में...

हाईकोर्ट का कड़ा रुख: दो IAS अधिकारियों को किया तलब, जानिए मामला …

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के दो बड़े IAS अफसरों की...