बीजापुर। छत्तीसगढ़ के कोर नक्सल क्षेत्र बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। थाना तर्रेम क्षेत्र के ग्राम गोटुमपल्ली के जंगलों में माओवादियों द्वारा बनाए गए स्मारक को संयुक्त टीम ने ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में डीआरजी, थाना तर्रेम पुलिस, सीआरपीएफ की 153वीं और 168वीं बटालियन के जवान शामिल रहे।
सूत्रों के अनुसार, यह स्मारक माओवादी गतिविधियों को प्रतीकात्मक समर्थन देने और ग्रामीणों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से बनाया गया था। सुरक्षाबलों ने अभियान के दौरान इलाके की तलाशी लेकर आसपास के क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
सुरक्षाबलों की इस संयुक्त कार्रवाई को क्षेत्र में नक्सली प्रभाव कम करने की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है।
