Mahadev Satta App case : महादेव सट्टा एप मामले में जेल में बंद नीतीश दीवान की बढ़ी रिमांड, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई
रायपुर: महादेव सट्टा एप मामले में जेल में बंद नीतीश दीवान प्रोडक्शन वारंट पर बुधवार को रायपुर कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने ईओडब्ल्यू को 24 जून तक की रिमांड दी है. ईओडब्ल्यू की टीम महादेव सट्टा एप मामले में आरोपी नीतीश दीवान से पूछताछ करेगी. 24 जून को दोबारा नीतीश दीवान को ईओडब्ल्यू की टीम फिर से कोर्ट में पेश करेगी.
ED ने 16 फरवरी 2024 को नीतीश को किया था गिरफ्तार
भिलाई वैशाली नगर के रहने वाले नीतीश दीवान को प्रवर्तन निदेशालय ने 16 फरवरी 2024 को गिरफ्तार किया था. नीतीश दीवान महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के साथ रहकर पैनल ऑपरेटर का काम करता था. नीतीश दीवान महादेव सट्टा एप के पैनल ऑपरेटर टीम में दुबई में 2 सालों तक था. नीतीश ने महादेव एप के पैसों को क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट किया. नीतीश दीवान का काम पैनल ऑपरेटर को समय-समय पर चेक करना होता था. महादेव सट्टा एप के माध्यम से आने वाली काली कमाई को प्रमोटर के कहने पर अपने अकाउंट के जरिए नीतीश दीवान इधर-उधर किया करता था. सट्टे के पैसों को नीतीश दीवान के जरिए इन्वेस्ट किया गया था. इसके नाम से दुबई में कई प्रॉपर्टी भी खरीदी गई है.
महादेव सट्टा एप के प्रमुख सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल: महादेव सट्टा एप मामले में आरोपी बनाए गए 13 लोग आज तक कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं. जिसमें महादेव सट्टा एप के प्रमुख सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, विशाल आहूजा, धीरज अहूजा, पुनाराम वर्मा, शिवकुमार वर्मा, यशोदा वर्मा, पवन नत्थानी, रोहित गुलाटी, अनिल अग्रवाल और शुभम सोनी सहित दो और लोग शामिल हैं.