Trending Nowशहर एवं राज्य

मध्यभारत के नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन अकादमी का उद्घाटन कल , राज्यपाल व सीएम बघेल की वर्चुअल उपस्थिति में होगा समपन्न

रायपुर।  मध्यभारत के नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन अकादमी का कल होगा उद्घाटन, युवाओं को मिलेगा पढ़ाई के साथ-साथ विश्व स्तरीय प्रशिक्षण विदयार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल-कूद का भी अपना महत्व है और आज के दौर में जब हमारे खिलाड़ी अपने देश का परचम ओलंपिक्स के खेलों में लहरा रहे हैं, तो युवाओं में खेल के प्रति जोश और उत्साह और भी बढ़ गया है। आईटीएम यूनिवर्सिटी द्वारा इसे ध्यान में रखते हुए एक ऐसी नवीनतम विश्वस्तरीय सुविधायुक्त बैडमिन्टन अकादमी का आरम्भ करने का प्रयास किया गया है, जहाँ खेल और पढ़ाई दोनों को ही प्राथमिकता देते हुए विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा सके।

2016 में आईटीएम प्रबंधन द्वारा खिलाड़ी पी.वी. सिंधु के ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर उनके सम्मान में मुंबई में एक भव्य समारोह का आयोजन किया था, तभी उनके द्वारा 2 विश्व स्तरीय बैडमिंटन अकादमियों के निर्माण की घोषणा की गई थी, जिनमें एक रायपुर एवं दूसरी बड़ौदा में बनाए जाने का फैसला लिया गया था।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: