LOKSABHA ELECTION 2024 BREAKING : आम चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ी टूट, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भाजपा में शामिल
LOKSABHA ELECTION 2024 BREAKING: Big rift in Congress before general elections, former Congress President joins BJP
भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी शनिवार को भोपाल में बीजेपी में शामिल हो गए। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। पत्रकारों से बात करते हुए चौहान ने पचौरी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी कांग्रेस को पूरी तरह से खत्म करके ही सांस लेंगे, जैसा कि महात्मा गांधी ने भी कहा था। कांग्रेस के सभी अच्छे नेता पार्टी के दिशाहीन नेतृत्व से थक चुके हैं।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है।’
साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक कद्दावर नेता थे। चूंकि वहां ऐसे नेता के लिए कोई जगह नहीं है, इसलिए उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है और अब वह पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करेंगे।’
पचौरी को गांधी परिवार का करीबी माना जाता था। वह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री (रक्षा उत्पादन और आपूर्ति) रह चुके हैं। इसके अलावा वह देश की सबसे पुरानी पार्टी के चार बार राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं। दूसरी ओर उनके साथ आए प्रमुख आदिवासी नेता राजूखेड़ी तीन बार कांग्रेस के टिकट पर धार सीट से सांसद चुने गए। सूत्रों ने बताया कि 1990 में वह भाजपा विधायक के रूप में चुने गए, लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। धार से बीजेपी ने अभी तक कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। यह अनुसूचित जनजाति सीट है।