आंधी तूफान से बर्बाद हुए फसलों का निरीक्षण करने पहुंचे हल्का पटवारी व ग्राम सेवक
- अचानक आये आँधी तूफान से भीमाटीकरा के महिला किसान का मक्का फसल पूरी तरह हो गया था बर्बाद
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : आज हमारे दैनिक छतीसगढ़ वॉच अखबार में प्रकाशित ख़बर का असर एकबार फिर देखने को मिल रहा है छतीसगढ़ वॉच अखबार में प्रमुखता के साथ 9 सितंबर को शीर्षक,, अंधड़ से सात एकड़ मक्के की फसल बर्बाद,, महिला किसान ने सहायता राशि के लिए शासन से लगाई गुहार,,, शीर्षक से प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया था। जिसका असर देखने को मिला खबर प्रकाशित होते ही गुरुवार को कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम महिला किसान मथुरा बाई पति निरंजन यादव के गांव भूतबेड़ा भीमाटीकरा पहुंच कर आंधी तूफान से बर्बाद हुए मक्का के फसल का स्थल निरीक्षण करते हुए माना कि वास्तव में आंधी तूफान से महिला किसान के फसल बर्बाद हुई है। जिसका 6-4 परिपत्र के आधार पर भरपाई राशि के लिए अति शीघ्र तहसील कार्यालय मैनपुर में आवेदन फॉर्म जमा कराते हुए सहायता राशि दिलाने का भरोसा भी दिलाया है। इसके साथ ही गांव के ही श्यामलाल नेताम पिता बुधराम नेताम,नोहर सिंह पिता हरचंद मरकाम,पुरुषोत्तम पिता राजकुमार यादव, बेलो बाई पति बुधराम यादव के मक्का फसल आंधी तूफान से बर्बाद हो गया था जिसका भी स्थल निरीक्षण टीम के द्वारा किया गया और यथाशीघ्र 6-4 प्रपत्र के आधार पर सहायता राशि के लिए तहसील ऑफिस मैनपुर में फॉर्म जमा करने की बात कर्मचारियों द्वारा बताई गई।
ज्ञात हो कि शुरुआती दौर में कम बारिश होने के कारण हजारों किसानों के धान की फसल बर्बाद हो गया वही अब रुक रुक कर बेमौसम बारिश होने के कारण मक्के की फसल भी बर्बाद होने की आशंका है। किसानों को भयंकर चिंता सताने लगी है कि व्यापारियों से ऊंचे दामों में खाद बीज दवाई खरीदी करके बड़ी मुश्किलों से मक्का की फसल लगाएं हैं। जिसका कर्ज चुकाना भी मुश्किल होगा कर्जो के बोझ तले किसान बेहद परेशान और चिंतित है। वही अचानक आने वाले आंधी-तूफान के कारण फसल बर्बाद होने से किसानों की चिंता और भी बढ़ गई है। स्थल निरीक्षण के दौरान हल्का पटवारी नरेश ध्रुव, ग्रामीण कृषि वि.अधिकारी नंदलाल देव पीड़ित किसान एवं ग्रामीण मुखिया शामिल रहे।