Trending Nowदेश दुनिया

LIC IPO: एलआईसी के आईपीओ को इस दिन मिल सकती है मंजूरी, PAN अपडेट की डेडलाइन का आज अंतिम दिन

नई दिल्ली: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (Life Insurance Corporation) के आईपीओ को लेकर तैयारी चरम पर है. माना जा रहा है कि मार्केट रेग्युलेटर SEBI की तरफ से एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) प्रस्ताव को 7 या 8 मार्च को मंजूरी मिल सकती है.

 

सरकार ने 13 फरवरी को एलआईसी आईपीओ को लेकर मार्केट रेग्युलेटर के सामने DRHP जमा किया था. जानकारी के लिए बता दें कि एलआईसी के पॉलिसी होल्डर्स और एंप्लॉयी को यह डिस्काउंट प्राइस पर ऑफर किया जाएगा. एलआईसी का शेयर खरीदना है और उसके पहले आईपीओ में भाग लेना है तो पैन (PAN) को अपडेट कराना जरूरी होगा. इसकी डेडलाइन आज समाप्त हो रही है.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: