Trending Nowदेश दुनिया

Stock Market पर दिख रहा रूस-यूक्रेन वॉर का असर: सेंसेक्स में इतने अंको की गिरावट, निफ़्टी भी लुढ़का

नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर अब शेयर मार्केट पर क्लियर दिखने लगा है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि आज सोमवार को शेयर बाजार (Share market updates) गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

आज सुबह सेंसेक्स 529 अंकों की गिरावट के साथ 55329 पर और निफ्टी 176 अंकों की गिरावट के साथ 16481 के स्तर पर खुला. सुबह के 9.40 बजे सेंसेक्स 933 अंकों की गिरावट के साथ 54925 के स्तर पर और निफ्टी 225 अंकों की गिरावट के साथ 16433 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

इस समय सेंसेक्स के टॉप-30 में 27 शेयर गिरावट के साथ और तीन शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. पावरग्रिड, टाटा स्टील और सनफार्मा में तेजी है. एशियन पेंट्र, डॉ रेड्डी और एचडीएफीस बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट है.

बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी दबाव जारी रहेगा. 16800-17065 पर मजबूत रेसिसटेंस है. इस जोन में बिकवाली का दबाव बढ़ जाता है. जब तक निफ्टी 16550 के ऊपर मजबूती से बंद नहीं होता है, दबाव की स्थिति बनी रहेगी.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: