Trending Nowशहर एवं राज्य

LATEST NEWS : DSP पासिंग आउट परेड में शामिल हुए सीएम बघेल, 42 प्रशिक्षु DSP ने ली शपथ, सीएम को दी सलामी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह नेताजी सुभाषचंद्र बोस पुलिस एकेडमी चंदखुरी में उप पुलिस अधीक्षकों के दसवें और ग्यारवें बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दसवें बैच के 33 और ग्यारहवें बैच के 9 प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शामिल को शपथ दिलाया और सलामी ली।आज सुबह तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री बघेल चंदखुरी पुलिस अकेडमी पहुंचे। यहां प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों के पासिंग आउट परेड में हुए शामिल हुए। सीएम बघेल के अलावा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया भी मौजूद डीजीपी अशोक जुनेजा, डीजी पुलिस अकादमी डीएम अवस्थी सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

DSP पासिंग आउट परेड में शामिल हुए सीएम बघेल
DSP पासिंग आउट परेड में शामिल हुए सीएम बघेल

प्रशिक्षु 42 DSP ने शपथ के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सलामी दी। इस मौके पर सीएम बघेल ने कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित वातावरण देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, सुकमा से लेकर सरगुजा तक एक भयमुक्त वातावरण का निर्माण हुआ है। छत्तीसगढ़ पुलिस हर तरह की चुनौती से निपटने में सक्षम है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों से कहा कि आपका आत्मविश्वास, शौर्य, निष्ठा और साहस राज्य की जनता को वह सब कुछ देगा जिसकी आपसे अपेक्षा है। बघेल ने कहा कि आप यहां से संकल्प लेकर जाएं कि राज्य की सेवा करते हुए आप एक अच्छे पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।

Share This: