
HASDEO RIVER BODY FOUND : Body of missing youth found in Hasdeo river
कोरबा। HASDEO RIVER BODY FOUND हसदेव नदी में आज सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान दीपक राठौर के रूप में हुई, जो पिछले छह दिनों से लापता था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
HASDEO RIVER BODY FOUND मृतक दीपक राठौर दीपका थाना क्षेत्र का निवासी था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज कराई थी। आज सुबह उसकी लाश मोरगा चौकी क्षेत्र में अंबिकापुर-चोटिया NH-130 मार्ग के पुराने पुल के पास मिली। पुलिस ने तत्काल परिजनों को सूचना देकर जांच शुरू कर दी है।
HASDEO RIVER BODY FOUND कुछ दिन पहले हसदेव नदी के पुल पर एक लावारिस बाइक और जूता बरामद हुआ था, जिससे यह आशंका जताई जा रही थी कि युवक ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।