Kolkata Doctor Case: फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का बयान आय सामने, कहा – हमारी मांगें अभी भी अधूरी
Kolkata Doctor Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर बवाल जारी है। इसके मद्देनजर कन्नौज में रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल का एलान किया था। जिसको लेकर कन्नौज के राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अब फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का इसको लेकर बयान सामने आया है।
Kolkata Doctor Case: उन्होंने कहा, केंद्रीय स्वास्थ्य देखभाल संरक्षण अधिनियम पर कोई आश्वासन नहीं मिला, कोई कॉल-ऑफ नहीं। हमारी मांगें अभी भी अधूरी हैं। जब तक उनकी बात पूरी तरह से मान नहीं ली जाती, हम हड़ताल जारी रखेंगे। उनका ये बयान स्वास्थ्य मंत्रायल की तरफ से केंद्र सरकार की एडवाइजरी जारी करने के बाद आया है।
केंद्र सरकार ने जारी की थी एडवाइजरी
Kolkata Doctor Case: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के निर्देशों के अनुसार, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने सुरक्षित कार्यस्थल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों के लिए एक सलाह जारी की है। एडवाइजरी में डॉक्टरों की सुरक्षा, पुलिस एफआईआर, हिंसा की तुरंत जांच से लेकर एनएमसी को घटना की रिपोर्ट भेजने की बात कही गई है।