Trending Nowशहर एवं राज्य

कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र समिति का खरगे ने किया ऐलान : अकबर बनाए गए चेयरमैन, चुनाव प्रबंध समिति का जिम्मा मंत्री डहरिया को

रायपुर। छत्तीसगढ़ चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की घोषणा की है।

जारी घोषणा पत्र के अनुसार मंत्री अकबर चेयरमैन बनाए गए हैं। वहीं मंत्री रविंद्र चौबे, शिव डहरिया, अमरजीत भगत, उमेश पटेल सहित 23 सदस्यों को समिति में शामिल किया गया है। इसके अलावा चुनाव प्रबंध समिति का भी ऐलान किया गया है। शिव डहरिया को चुनाव प्रबंध समिति का चेयरमैन बनाया गया है, वहीं रामगोपाल अग्रवाल संयोजक होंगे। इस समिति में अरुण सिंघानिया, राजेश तिवारी, गिरीश देवांगन, मलकीत सिंह गेंदू और गजराज पगारिया को शामिल किया गया है।

Share This: