PANCHAYAT SECRETARIES ENDS : 31 दिन बाद खत्म हुई पंचायत सचिवों की हड़ताल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा से चर्चा में बनी सहमति

PANCHAYAT SECRETARIES ENDS : Panchayat secretaries’ strike ends after 31 days, consensus reached in discussion with Deputy CM Vijay Sharma
रायपुर, 18 अप्रैल। PANCHAYAT SECRETARIES ENDS छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिवों की 31 दिन से चल रही हड़ताल आखिरकार आज खत्म हो गई। डिप्टी सीएम एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा और पंचायत सचिव संघ के प्रतिनिधियों के बीच हुई चर्चा के बाद यह सहमति बनी। सचिव संघ के अनुसार, इस बैठक में चार प्रमुख मांगों पर सरकार ने सहमति जताई है, जिसके बाद संघ ने हड़ताल समाप्त करने का ऐलान किया।
PANCHAYAT SECRETARIES ENDS बैठक में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार पंचायत सचिवों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और समाधान की दिशा में तेजी से कदम उठाए जाएंगे।
PANCHAYAT SECRETARIES ENDS गौरतलब है कि इस लंबे आंदोलन के दौरान कई सचिवों ने आमरण अनशन भी किया, जिसमें एक पंचायत सचिव की दुखद मृत्यु हो गई थी। यह घटना राज्यभर में संवेदना का विषय बनी रही। हड़ताल के चलते पंचायत स्तर पर कई जरूरी कामकाज प्रभावित हो रहे थे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में असुविधा बढ़ गई थी।
PANCHAYAT SECRETARIES ENDS अब हड़ताल खत्म होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि पंचायत स्तर पर रुक गए कार्य फिर से पटरी पर लौटेंगे और ग्रामीण जनता को राहत मिलेगी।