BREAKING NEWS: Big decision of Union Cabinet, Kedarnath and Hemkund Sahib ropeway projects approved, travel will become easier
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी गई है। केंद्रीय कैबिनेट ने पर्वतमाला परियोजना के तहत सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य तीर्थयात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराना है।
रोपवे परियोजनाओं का विवरण
केदारनाथ रोपवे परियोजना –
लंबाई : 12.9 किमी
लागत : ₹4,081.28 करोड़
यात्रा समय : 8-9 घंटे से घटकर मात्र 36 मिनट
हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना –
लंबाई : 12.4 किमी
तकनीक: ट्राई-केबल डिटैचेबल गोंडोला (3एस)
क्षमता : प्रतिदिन 18,000 यात्री
यात्रियों को होंगे ये लाभ –
यात्रा में समय और ऊर्जा की बचत
जोखिम भरी पैदल यात्रा से राहत
पर्यावरण के अनुकूल और आरामदायक यात्रा
आपात स्थिति में राहत और बचाव कार्य में मदद
सार्वजनिक-निजी भागीदारी में होगा विकास –
रोपवे परियोजनाओं का विकास पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इन रोपवे परियोजनाओं से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
पशुधन स्वास्थ्य कार्यक्रम को भी मंजूरी –
कैबिनेट बैठक में पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण कार्यक्रम में संशोधन को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत टीकाकरण, निगरानी और स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन के जरिए पशुधन रोगों की रोकथाम और नियंत्रण में मदद मिलेगी।

