Trending Nowशहर एवं राज्य

KESHKAL GHAT ACCIDENT : केशकाल घाटी में ट्रेलर पलटा, NH-30 पर यातायात ठप

KESHKAL GHAT ACCIDENT : Trailer overturned in Keshkal valley, traffic halted on NH-30

कोंडागांव। KESHKAL GHAT ACCIDENT बस्तर की लाइफलाइन कही जाने वाली केशकाल घाटी में आज एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। घाटी के 8वें मोड़ पर एक भारी-भरकम ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।

KESHKAL GHAT ACCIDENT घटना की जानकारी मिलते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को सड़क से हटाने का प्रयास शुरू कर दिया। फिलहाल घाट के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पुलिस का कहना है कि आवागमन सामान्य करने में करीब 3-4 घंटे लग सकते हैं।

KESHKAL GHAT ACCIDENT घाटी में इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, जिससे आम लोगों और ट्रांसपोर्टरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य रखने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।

 

 

Share This: