Kesari Chapter 2: इन शहरों में समय से पहले रिलीज होगी अक्षय कुमार की Kesari Chapter 2, जानिए कैसे

Kesari Chapter 2: नई दिल्ली। केसरी के कई साल बाद मेकर्स अब ऐसी ही एक ऐतिहासिक दर्शकों के बीच लेकर आ रहे हैं जिसका नाम केसरी 2 (Kesari Chapter 2) है। फिल्म में आपको जलियांवाला बाग हत्याकांड के साथ कुछ नए किरदारों की कहानी दिखाई जाने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे देखकर लग रहा है कि अभिनेता इस बार एक दमदार रोल में नजर आने वाले हैं।
रिलीज से पहले देख सकेंगे केसरी 2
फिल्म जल्दी ही सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है। अगर आप अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे के सच्चे फैन हैं और मूवी को रिलीज से पहले देखना लुत्फ उठाना चाहते हैं तो मेकर्स आपके लिए ऐसी एक सुविधा लेकर आए हैं। फिल्म की टीम देश के पांच बड़े शहरों — दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और चंडीगढ़ में स्पेशल प्री-रिलीज़ स्क्रीनिंग का आयोजन करने वाली है। यानी कुछ लकी दर्शकों को रिलीज से पहले ही फिल्म देखने का मौका मिल सकेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल, सोमवार से शुरू हो जाएगा।
इस फिल्म को अक्षय कुमार ने बेहद निजी और खास बताया है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा, “मेरे पिता का जन्म जलियांवाला बाग के सामने हुआ था और मेरे दादाजी ने वह भयावह मंजर अपनी आंखों से देखा था। इसलिए मेरे लिए यह फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, एक भावना है।”
क्या है केसरी 2 की कहानी?
इस फिल्म की कहानी 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं जोकि काफी भयानक थे। इस फिल्म के जरिए जलियांवाला बाग की सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने फिल्म में लॉयर सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है।
जलियांवाला बाग में बैसाखी मनाने आई भीड़ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलवाई गई थीं। इसमें सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। जान बचाने के लिए कुछ लोग कुएं में कूद गए थे।
केसरी 2 की स्टारकास्ट
‘केसरी 2’ में अक्षय के अलावा आर. माधवन (R. Madhavan) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है। फिल्म के पहले पार्ट ‘केसरी’ ने शुक्रवार, 21 मार्च को अपनी रिलीज के 6 साल पूरे किए थे।