Trending Nowशहर एवं राज्य

हादसा होते-होते टला: नियंत्रण से बाहर तेज रफ्तार कार ने तोड़ी गांधी उद्यान की दीवार

रायपुर। राजधानी में आज तड़के बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आज सुबह एक महाराष्ट्र पासिंग होंडा सिटी कार के ड्रायवर ने पूरी रफ्तार में कार को राजधानी के गांधी उद्यान की दीवार में ठोंक दिया। इस हादसे में उद्यान की दीवार टूट गई। गनीमत यह थी कि उस समय सड़क के साथ ही पार्क भी सूना था। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक इस कार में दो युवक और दो युवतियां सवार थीं। सूनी सड़क पाकर कार चालक को इस बात का होश भी नहीं था कि कार की रफ्तार उसके नियंत्रण से बाहर हो चुकी है।

Share This: