रामचंद्र रेड्डी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव बना, 30 लाख का इनामी है रेड्डी

जगदलपुर। रामचंद्र रेड्डी को दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव बनाया गया है। रामचंद्र रेड्डी पर 30 लाख का इनाम घोषित है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है। बता दें कि बुधवार को ही कुख्यात नक्सली कमांडर रमन्ना के बेटे रंजीत ने तेलंगाना डीजीपी के सामने सरेंडर किया था। रंजीत के मुताबिक कई बड़े माओवादी नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना से कई माओवादी नेताओं की मौत भी हो चुकी है। कई अब भी इसकी चपेट में आकर इलाज करा रहे हैं। नक्सलगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों ने माओवादियों को हथियार डालने पर मजबूर कर दिया है।