Trending Nowदेश दुनिया

Karnataka Election Results 2023 : शुरुआती रुझान आए सामने, कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election Results) 2023 की मतगणना शुरू हो गई है. जिसमें अब तक सामने आए रुझानों में कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा पार कर गई है, तो बीजेपी 80 प्लस सीटों के साथ आगे बढ़ रही है. वहीं जेडीएस भी 10 सीटों पर आगे है. कर्नाटक के शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस के बीच बराबरी का मुकाबला चल रहा है. कभी बीजेपी आगे तो कभी कांग्रेस आगे हो रही है. 100 से ज्यादा सीटों पर रुझान आ चुका है.एग्जिट पोल्स की बात करें तो 10 में से 5 में हंग असेंबली का कब्जा हो सकता है. चार में कांग्रेस को तो भाजपा को एक ही सीट से संतोष करना पड़ सकता है. रिकॉर्ड वोटिंग के बाद इसके पैटर्न से भी कुछ साफ नहीं हो रहा है. कांग्रेस, भाजपा, जेडीएस अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं.राज्य में अब तक 14 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. 8 चुनावों में वोटिंग परसेंटेज में इजाफा हुआ, जिसमें सिर्फ एक बार 1962 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई है. वहीं, पांच चुनाव में वोट प्रतिशत कम रहा, जिसमें भाजपा एक बार सत्ता में लौटी. अब सभी की नजर आज होने वाली मतगणना पर है. दोपहर तक सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी.

Share This: