KARNATAKA CLP MEERING: Kharge will choose the Chief Minister of Karnataka ..
डेस्क। बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक में दल का नेता का फैसला नहीं हो सका। कांग्रेस विधायक दल ने सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल के नेता के चयन को AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्णय पर छोड़ने का फैसला किया है। उधर होटल के बाहर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डी. शिवकुमार के समर्थक अपने नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे। इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के समर्थक उनके घर के बाहर जमा हुए। उनके समर्थकों ने ‘वी वॉन्ट डी.के.’ के नारे लगाए।
तीन पर्यवेक्षक नियुक्त
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कर्नाटक में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, पार्टी नेता जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया सहित तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए। ये तीनों पर्यवेक्षक कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक में मौजूद थे। अब ये बैठक के नतीजों के बारे में पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे।
कर्नाटक में शानदार जीत
कांग्रेस ने एकमात्र दक्षिणी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से बाहर करते हुए 135 सीटें जीतीं और आगे की चुनावी लड़ाई के लिए अपनी संभावनाओं को बढ़ाया। बीजेपी 66 सीटें जीतने में कामयाब रही। जनता दल-सेक्युलर (JDS) को 19 सीटों पर जीत मिली, जबकि निर्दलीयों ने दो सीटें जीती हैं। वहीं कल्याण राज्य प्रगति पक्ष और सर्वोदय कर्नाटक पक्ष ने एक-एक सीट जीती है।