ACTRESS RANYA RAO : कन्नड़ एक्ट्रेस और DGP की बेटी सोने की तस्करी में गिरफ्तार

Date:

ACTRESS RANYA RAO: Kannada actress and DGP’s daughter arrested for gold smuggling

बेंगलुरु। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। डीआरआई अधिकारियों ने उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया है, जिसे कथित रूप से दुबई से तस्करी कर लाया गया था।

गिरफ्तारी के बाद रान्या राव को विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 18 मार्च 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हिरासत में भेजे जाने से पहले उनका मेडिकल परीक्षण बेंगलुरु के बॉरिंग अस्पताल में किया गया।

डीजीपी की सौतेली बेटी हैं रान्या राव

रान्या राव, कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। डीजीपी राव ने अपनी बेटी की गिरफ्तारी पर कहा, “कानून अपना काम करेगा। हमारी बेटी के किसी भी अवैध गतिविधि से हमारा कोई संबंध नहीं है।”

उन्होंने कहा कि रान्या की शादी चार महीने पहले हुई थी और तब से वह उनसे मिलने भी नहीं आई थी। उनके या उनके पति के व्यापारिक लेन-देन के बारे में भी परिवार को कोई जानकारी नहीं थी।

कांग्रेस विधायक का बयान

कांग्रेस विधायक और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार एएस पोन्नन्ना ने कहा, “रान्या के साथ किसी अन्य आरोपी की तरह ही व्यवहार किया जाएगा। कानून अपना काम करेगा, चाहे वह डीजीपी की बेटी हो या किसी अन्य की। अगर कोई आधिकारिक सांठगांठ है, तो यह जांच में सामने आएगा।”

फिल्मों से लेकर तस्करी तक का सफर

रान्या राव ने 2014 में कन्नड़ फिल्म माणिक्य से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म वाघा और कन्नड़ फिल्म पटकी में भी काम किया। अपनी बेहतरीन अदाकारी के कारण वह दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी थीं, लेकिन अब उनकी गिरफ्तारी ने फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया है।

जांच जारी, और हो सकते हैं खुलासे

डीआरआई के अनुसार, रान्या राव के खिलाफ जांच अभी जारी है। अधिकारियों का मानना है कि सोने की तस्करी में अन्य लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है।

रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल मची हुई है। फिल्मी सितारों और प्रशंसकों के बीच इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: मानवता शर्मसार …विधवा महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, तीन आरोपी गिरफ्तार

CG NEWS: गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिले के खोडरी चौकी अंतर्गत रानीझाप...

कनाडा में भारतीय युवक की हत्या, पुलिस बोली—टारगेटेड गैंग वॉर का मामला

नई दिल्ली। कनाडा में भारतीय मूल के युवक दिलराज...

Golden Temple के पवित्र सरोवर में कुल्ला करने का आरोपी मुस्लिम युवक गिरफ्तार

Golden Temple: अमृतसर/गाजियाबाद। श्री हरिमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर...

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, अब सीईओ कर सकेंगे बीएलओ पर सीधे कार्रवाई

कोलकाता। आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची को त्रुटिरहित...