उदयपुर : कन्हैयालाल हत्याकांड में राष्ट्री जांच एजेंसी (NIA) को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। जांच एजेंसी ने मामले के 9वें आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी का नाम मुस्लिम खान बताया गया है, जिसे 10 अगस्त को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। एनआईए ने आज इसका खुलासा किया। अधिकारियों का कहना है कि मुस्लिम खान ने कन्हैयालाल की हत्या को अंजाम देने में सक्रिया भूमिका निभाई थी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 2022 में उत्कृष्ट पुलिस अनुसंधान पदक के लिए 151 पुलिस कर्मियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इनमें 28 महिला अधिकारी हैं। इन पुरस्कारों को प्राप्त करने वाले कर्मियों में सीबीआई के 15, महाराष्ट्र पुलिस के 11, एमपी पुलिस और यूपी पुलिस के 10-10, केरल पुलिस, राजस्थान पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के 8-8 शामिल हैं। शेष अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के संगठनों से हैं।
आंध्र प्रदेश में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपनी बहन की बहू की सिर काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद कटा सिर लेकर थाने पहुंची और आत्मसमर्पण कर दिया। इस वारदात को अन्नाामय्या जिले के रायचोटी में अंजाम दिया गया। सुब्बम्मा ने वसुंधरा (35) को दोपहर के भोजन के लिए न्यौता दिया। जब वह वहां पहुंची तो सिर काटकर हत्या कर दी। कटा हुआ सिर लेकर करीब छह किलोमीटर दूर थाने चली गई। पुलिस अपराध स्थल पर पहुंची और धड़ बरामद कर सिर समेत पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस को शंका है कि घरेलू समस्याओं और संपत्ति विवाद के कारण हत्या की गई।