ज्योति मल्होत्रा YouTube की आड़ में पाकिस्तान को दे रही थी भारत के राज, एसआईटी ने दाखिल 2500 पन्नों की चार्जशीट फाइल

हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर और न्यू अग्रसेन कॉलोनी में रहने वाली ज्योति मल्होत्रा के मामले में गठित की गई स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने वीरवार को अदालत में चार्जशीट दाखिल की है।
एसआइटी की तरफ से 2500 पन्नों की चार्जशीट दी हैं। चार्जशीट में आरोपित ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान के कई आईएसआई एजेंटों से बातचीत के सबूत पेश किए गए हैं।
इसके अलावा देश की संवेदनशील लोकेशनों को पाकिस्तान के आइएसआइ एजेंटों के पास शेयर करने के सबूत हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ज्योति के द्वारा पाकिस्तान के प्रति सहानूभूति जताने की बात भी चार्जशीट में ली गई है। आरोपित के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि अभी उन्हें चार्जशीट की कापी नहीं मिली है। सोमवार को अदालत से कापी ली जाएगी। वहीं सोमवार को आरोपित ज्योति मल्होत्रा की अदालत में पेशी है।
पुलिस की तरफ से मई में गिरफ्तारी के बाद इसके खिलाफ सबूत जुटाने के साथ डिजिटल जांच की जा रही है। ज्योति के मोबाइल और लैपटाप दोनों को एफएसएल की टीम ने खंगाला है। वहीं ज्योति को पुलिस ने गिरफ्तारी कुल 9 दिन के रिमांड पर लिया था। अभी ज्योति हिसार की राजगढ़ रोड स्थित सेंट्रल जेल-2 में बंद है।
यह था मामला
न्यू अग्रसेन कालोनी की रहने वाली और यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सिविल लाइन थाना पुलिस ने 16 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। 17 मई को पुलिस ने आरोपित ज्योति को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपित का लैपटाप, मोबाइल और अन्य दस्तावेज बरामद किए थे।
रिमांड के दौरान कई जांच एजेंसियों और दूसरे राज्यों की पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान सामने आया था कि आरोपित ज्योति ने पाकिस्तान के खुफिया तंत्र के अधिकारियों से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था। पांच दिन के रिमांड के बाद दोबारा से अदालत में पेश कर चार दिन का रिमांड लिया था।
उस दौरान पुलिस को फोरेंसिक लैब में भेजे गए लैपटाप, मोबाइल व अन्य उपकरणों से 12 टीबी डाटा बरामद किया था। 26 मई को पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर सेंट्रल जेल टू भेज दिया था।