Trending Nowदेश दुनिया

अगर मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो गिर जाएगी सरकार, इस नेता के बयान से मची खलबली

पटना। बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। एक के बाद एक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्षी दल हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में अब लोक जनशक्ति पार्टी के नेता व सांसद चिराग पासवान ने जल्द ही सरकार गिरने का दावा किया है। मीडिया से चर्चा करते हुए दावा किया है कि अगर मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो सरकार गिर जाएगी।

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव भी कुछ दिन पहले बिहार सरकार के गिरने का दावा किया था। वहीं अब चिराग के बयान सामने आने से सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। मीडिया को संबोधित करके चिराग ने कहा कि बिहार चुनाव के बाद मैंने कहा था कि ढेड या फिर 2 साल से ज्यादा ये सरकार नहीं चलेगी। JDU के नेताओं को दुआ करनी चाहिए कि मंत्रीमंडल का विस्तार न हो। अगर विस्तार हुआ तो सबसे पहले टूट होगी तो JDU में होगी। उसके बाद बिहार सरकार का क्या हाल होगा, ये मुझे बताने की ज़रूरत नहीं है।

बिहार चुनाव के बाद मैंने कहा था कि 1.5-2 साल से ज्यादा ये सरकार नहीं चलेगी। JDU के नेताओं को दुआ करनी चाहिए कि मंत्रीमंडल का विस्तार न हो। अगर विस्तार हुआ तो सबसे पहले टूट होगी तो JDU में होगी। उसके बाद बिहार सरकार का क्या हाल होगा, ये मुझे बताने की ज़रूरत नहीं है: चिराग पासवान pic.twitter.com/bDolaWORst

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2021

चिराग ने कहा कि जदयू अभी पुराने नेताओं को अपने दल में वापस शामिल कर रहे हैं। सीएम लव-कुश समीकरण को सही कर रहे हैं। अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से अधिक समय सीएम नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय में बीता रहे हैं।

birthday
Share This: