Trending Nowदेश दुनिया

Jharkhand Election 2024 : झारखंड में वोटिंग जारी, दोपहर तीन बजे तक 61.47 फीसदी मतदान दर्ज

Jharkhand Election 2024 :झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट के लिए बुधवार (20 नवंबर) को मतदान शुरू हो गया.वहीं झारखंड में दोपहर तीन बजे तक 61 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. आकंड़ों के मुताबिक, दूसरे चरण में 61.47 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. मतदाता कतार में खड़े हैं और अपनी बारी की इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि इस चुनाव में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)-नीत विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का मुकाबला बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को संपन्न हुआ था, जिसमें 43 सीटों पर वोटिंग हुई थी. झारखंड में पहले चरण के तहत करीब 66 फीसदी वोटिंग हुई. झारखंड की जिन 38 सीट पर चुनाव होने हैं, उनमें से 18 सीट संथाल परगना क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं, जिसमें छह जिले शामिल हैं.

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: